पेटीएम का नया ऐप लॉन्चः पेमेंट अब सिर्फ आसान नहीं, बल्कि फायदेमंद भी... AI से स्मार्ट पेमेंट, हर ट्रांजेक्शन पर मिलेगा डिजिटल गोल्ड!
नई दिल्ली। छोटे-मझोले कारोबारियों की पसंदीदा पेमेंट कंपनी पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) ने अपने मेन ऐप का धमाकेदार नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पावरफुल फीचर्स जोड़ी गई हैं, जो रोजमर्रा के पेमेंट्स को सुपर ईजी, पर्सनलाइज्ड और स्मार्ट बना देंगी।
15+ ब्रांड-न्यू फीचर्स के साथ क्लीन और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस अब देशभर के यूजर्स के साथ-साथ 12 देशों में रहने वाले एनआरआई (प्रवासी भारतीयों) के लिए भी पेमेंट्स को तेज, सुरक्षित और मजेदार बना रहा है।
यह AI-पावर्ड ऐप आपके स्पेंडिंग पैटर्न को समझता है, ट्रांजेक्शंस को ऑटोमैटिकली कैटेगोराइज करता है और पर्सनल इनसाइट्स देता है – ताकि आपका पैसा हमेशा स्मार्ट तरीके से काम करे!
पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने उत्साह से कहा, “हमने नया पेटीएम ऐप को स्टाइलिश डिजाइन, AI-ड्रिवन एक्सपीरियंस और इनोवेशन से भरकर लॉन्च किया है, जो इसे भारत का बेस्ट पेमेंट ऐप बनाता है। अब ऐप आपके खर्च को समझेगा, ऑटो-ऑर्गेनाइज करेगा और स्मार्ट सजेशंस देगा।”
उन्होंने कहा, ‘‘हम हर भुगतान पर ‘गोल्ड कॉइन’ भी दे रहे हैं, जिन्हें असली डिजिटल सोने में भुनाया जा सकता है, ताकि हर पेटीएम भुगतान एक सुनहरा भुगतान बन जाए।’’
