Bareilly: रुपये भेजने का फर्जी मेसेज भेज कर युवती से 90 हजार ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक युवती को ठग ने रुपये भेजने का फर्जी मेसेज भेज कर अपने रुपये वापस मांगे। युवती ने ठग के झांसे में आकर उसे 90 हजार रुपये भेज दिए। बैंक खाता चेक करने पर पता चला कि उसके खाते में कोई रुपये नहीं आए थे, जिसके बाद ठगी का अहसास हुआ और तीन ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हनुमान गढ़ी मंदिर के पास रहने वाली काजल त्यागी ने बताया कि उनके मोबाइल पर 4 नवंबर को एक अंजान नंबर से मेसेज आया। मेसेज में बताया गया कि काजल के खाते में कुछ रुपये धोखे से आ गए हैं। इसके बाद नंबर से बार-बार काल और मेसेज आए। काजल ने बिना बैलेंस चेक किए पिता के खाते से 50 हजार रुपये किसी मनोज नाम के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बहन के खाते से विमला नाम के खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। 

90 हजार रुपये ट्रांसफर करने के बाद धोखाधड़ी का पता चला। जिसके बाद 1930 पर काजल ने शिकायत दर्ज कराई। साथ ही सुभाषनगर थाने में भी तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ठगी गई रकम को होल्ड कराने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिन-जिन बैंक खातों में रुपये भेजे गए हैं, उन्हें होल्ड कराने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित समाचार