UP News: 50 प्रतिशत भी गणना प्रपत्र नहीं वितरित कर सके 13 जिले, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए चार दिन का दिया वक्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कानपुर नगर, मुरादाबाद, महोबा, कानपुर देहात, आगरा, उन्नाव, जौनपुर, लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, मिर्जापुर, देवरिया और रायबरेली शामिल

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में ऐसे 13 जिले चिन्हित किए गए हैं, जहां 50 प्रतिशत से कम गणना प्रपत्र का वितरण किया गया है। इन जिलों में कानपुर नगर, मुरादाबाद, महोबा, कानपुर देहात, आगरा, उन्नाव, जौनपुर, लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, मिर्जापुर, देवरिया और रायबरेली शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इन जिलों को सख्त हिदायत देते हुए गणना प्रपत्र शत-प्रतिशत वितरित करने के लिए चार दिन का वक्त दिया है। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र वितरण की बूथवार समीक्षा करते हुए यथासंभव 15 नवंबर तक गणना प्रपत्र शत-प्रतिशत वितरित कर दें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रदेश में हो रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मंगलवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा में यह पाया गया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें एसआईआर की प्रक्रिया और आयोग के निर्देशों की जानकारी दे दी है।
भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस की ओर से अपने जिला प्रतिनिधियों की सूची उपलब्ध करा दी गइ है। इनसे सम्पर्क कर बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का अनुरोध किया जाय, जो पुनरीक्षण कार्यों में बीएलओ का सहयोग करेंगे। समीक्षा में यह पाया गया कि राज्य में कुल 15.44 करोड़ के सापेक्ष अबतक 9.38 करोड़ (60 प्रतिशत) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किये जा चुके हैं।

दीपाली निगम का कार्य सराहा गया

लखनऊ में विधानसभा क्षेत्र लखनऊ मध्य के बूथ नं.85 की बीएलओ सुश्री दीपाली निगम ने अपने बूथ पर लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं की 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग कर ली है। इनका कार्य अत्यंत सराहनीय पाया गया। ऐसे सराहनीय कार्य करने वाले सभी बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को मैपिंग कराए जाने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गए।

संबंधित समाचार