Lucknow News: मिड-डे मील मामले में वीडीओ पर रिपोर्ट दर्ज, बीडीओ मोहनलालगंज ने नगराम थाने में दी थी तहरीर
लखनऊ, अमृत विचार: नगराम थाने में वीडीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। आरोप है कि समेसी ग्राम पंचायत में वर्ष 2012 में प्राथमिक विद्यालय में निर्मित मिड-डे मील शेड निर्माण के बिल बाउचर, टेंडर, मापन पुस्तिका व कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी अभिलेख मांगे गए थे, जो मुहैया नहीं कराए गए। एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मोहनलालगंज आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया कि ग्राम पंचायत समेसी में वर्ष 2012 में मिड डे मील शेड का निर्माण कराया गया था । उक्त कार्य का सामग्री क्रय का बिल बाउचर, टेंडर मापन पुस्तिका व कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र समेत अभिलेख तत्कालीन पंचायत सचिव (वीडीओ) पंकज कुमार वर्मा द्वारा विभाग को अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया है। विभागीय जांच में वीडीओ पंकज कुमार वर्मा सरकारी धन के दुरुपयोग का दोषी पाया गया है। जिसके बाद बीडीओ मोहनलालगंज आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है।
