Lucknow News: आम के पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब (बीकेटी) इलाके में मदारीपुर दुर्गा मंदिर के पास बुधवार को एक व्यक्ति ने आम के पेड़ से फंदे लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान बीकेटी थाना क्षेत्र के रामपुर देवराय निवासी जगदीश सिंह के बेटे ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के रूप में हुई है। घटना का पता सुबह करीब 8:50 बजे चला जब स्थानीय निवासी रामऔतार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारा। उन्होंने बताया कि जांच के लिए फील्ड यूनिट टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

संबंधित समाचार