देश की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग साइट सील... रामनगर में DDA टीम की कार्रवाई, नियमों की अनदेखी का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर के ढिकली क्षेत्र में देश की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग साइट सील होने से एडवेंचर प्रेमियों में निराशा नजर आ रही है। हाल ही में शुरू हुई इस रोमांचक गतिविधि को प्रशासन ने सील कर दिया है। साइट को सील करने की वजह बिना नक्शा पास कराए निर्माण किया गया टावर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक निजी कंपनी द्वारा पिछले छह महीनों से ढिकली क्षेत्र में बंजी जंपिंग टावर का निर्माण किया जा रहा था, इस साइट में 101 मीटर की फ्री स्टाइल जंपिंग और 104 मीटर की रूफ टॉप जंपिंग की व्यवस्था बनाई गई थी।

सितंबर के आखिरी सप्ताह में इसका संचालन शुरू किया गया, जिसके बाद यहां देशभर से रोमांच प्रेमी आने लगे थे। पर्यटक इस साइट को लेकर बेहद उत्साहित थे, क्योंकि यह देश की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग साइट बताई जा रही थी लेकिन अब केवल एक महीने के भीतर ही जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की टीम ने कार्रवाई करते हुए साइट को सील कर दिया है। प्राधिकरण के अनुसार बंजी जंपिंग साइट का नक्शा पास नहीं कराया गया था। 

इस पर जिला विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता रोहित बिष्ट ने बुधवार को बताया कि ढिकली क्षेत्र में बनी बंजी जंपिंग साइट को सील किया गया। इसे बिना अनुमोदित नक्शे के बनाया गया था जो नियमों का उल्लंघन है। स्थानीय लोगों और एडवेंचर प्रेमियों ने इस कार्रवाई पर निराशा जताई है, उनका कहना है कि बंजी जंपिंग जैसी गतिविधियां रामनगर को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में पहचान दिला सकती थीं लेकिन अब यह बंद होने से पर्यटन को नुकसान पहुंचेगा। 

वहीं प्राधिकरण ने साफ किया है कि नियमों का पालन किए बिना कोई भी निर्माण या व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। अब सवाल यह है कि क्या कंपनी नियमों का पालन कर इस रोमांचक साइट को दोबारा शुरू कर पाएगी, या रामनगर का यह एडवेंचर प्रेमियों के लिए सपना बनकर रह जायेगा। 

वहीं बंजी जंपिंग साइट पर निजी कंपनी ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, विशाल स्ट्रक्चर के रूप में तैयार इस बड़े टावर के निर्माण में करीब छह महीने का समय लगा। संचालक शरद अरोरा का कहना है कि साइट प्लान के लिए उन्होंने प्राधिकरण में नक्शा स्वीकृति का आवेदन पहले ही किया था। 

ये भी पढ़े : 
सऊदी में नौकरी के नाम पर ठगे 2.55 लाख: व्हाट्सएप पर भेजा जाली वीजा टिकट, विरोध पर छेड़छाड़ और दी धमकी

 

संबंधित समाचार