रायबरेली : पुलिस को चकमा देकर पेशी पर आया बंदी फरार, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। जिला कारागार से पेशी पर लाया गया बंदी गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इससे पुलिस महकमें में खलबली मच गई। कोतवाली से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित न्यायालय परिसर में हुई घटना से अधिकारियों के होश उड़ गए। देर शाम तक मामले को छुपाए रखा, लेकिन फरार का अधिकार कुछ पता नहीं चल सका।

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय नाहर नट उर्फ राहुल, जो आपराधिक मामले में बंद था। गुरुवार को जिला न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद उसने वकील से मिलने का बहाना बनाया। इसके बाद पुलिस को चकमा देते हुए दीवानी कचहरी से फरार हो गया। इससे पुलिस कर्मियों ने हड़कंप मच गया। करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित कोतवाली पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। इस बात जब कोतवाल शिवशंकर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा। वहीं घटना के बाद सीओ सदर अरुण नौहवार ने तेजी दिखाते हुए पुलिस टीमों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और शहर के मुख्य मार्गों पर तैनात करते हुए चेकिंग कराना शुरू कर दिया। फरार बंदी की तलाश के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

अधिकारियों का कहना है कि बंदी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जेलर हिमांशु रौतेला ने बताया कि यह विचाराधीन कैदी पुलिस कस्टडी में न्यायालय की पेशी पर गया हुआ था। उन्होंने कहा कि बंदी ने सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद कर्मियों को चकमा देकर भागने की कोशिश की, जिस पर तत्काल उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार