एक चिंगारी मचा देती तबाही... शहरी इलाके में बड़ी मात्रा में पटाखा मिलने से हड़कंप...व्यापारी पर मुकदमा
बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार को शहर से सटे इलाके में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का सामान मिलने के मामले में गोदाम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। इसके साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वायड से पत्राचार कर मिली आतिशबाजी को नष्ट कराने की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के सामने आने पर लोग पूरे दिन चर्चा करते रहे।
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरांय बरई में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दो मौतों व पांच के घायल होेने की खबर अभी चर्चा में ही थी कि रविवार को हैरत में डालने वाली खौफनाक घटना सामने आई। हुआ यह कि शहर कोतवाली पुलिस को बहुत बड़ी मात्रा में आतिशबाजी की सामग्री का भंडारण होने की जानकारी मिली।
इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, नायब तहसीलदार भूपेन्द्र विक्रम सिंह, शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पल्हरी चौराहा से जैदपुर को जाने वाले मार्ग पर महज सौ मीटर की दूरी पर बने एक गोदाम पर छापेमारी की।
पुलिस ने गेट खुलवाकर अंदर नजर डाली ताे देखा कि गोदाम के हर कमरे में पटाखों, गोलों और भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान ठूंस-ठूंस कर रखा हुआ था। आतिशबाजी रखने के लिए तहखाने का भी पूरी तरह प्रयोग किया गया। चौंकाने वाली बात तो यह है कि शहर के बीच घनी आबादी के पास इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखी हुई थी।
पुलिस ने कार्रवाई शुरु की तो करीब पंद्रह वाहनों ने आतिशबाजी ढोकर सुरक्षित जगह पहुंचाया। इस दौरान सुरक्षा के नाते फायर विभाग कर्मी भी बुलाए गए थे। एक अनुमान के अनुसार जरा सी चिंगारी के बाद करीब दो सौ मीटर तक का इलाका साफ हो जाता।
लाइसेंस न सुरक्षा, लाखों का जखीरा
बिना लाइसेंस बिना किसी सुरक्षा इंतजाम अवैध रूप से स्टाक कर रखी गई आतिशबाजी के मिलने की घटना ने सबको चौंका दिया है। वैसे इतनी बड़ी मात्रा में सामग्री यहां क्यों और कब रखवाई गई, यह साफ नहीं हो सका है। इसके बावजूद व्यापारी ने नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए यह काम किया, वह भी तब जब महज कुछ दिन पहले ही टिकैतनगर क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो चुका है।
बीडीएस टीम करवाएगी डिस्पोज
क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का सामान बरामद होने के मामले में भवन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ से आकर बीडीएस की टीम यह सामग्री डिस्पोज कराएगी।
ये भी पढ़े :
बाराबंकी में लापता हुए किशोर और युवक: परिवार के लोग परेशान, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की तलाश
