CM योगी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें शुक्रवार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन मानवता, न्याय और समान अधिकारों की भावना का उज्ज्वल प्रतीक है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक समरसता, नारी शिक्षा और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए महात्मा फुले का आजीवन योगदान भारतीय समाज की प्रगति की आधारशिला है। 

सीएम योगी ने कहा कि महात्मा फुले ने मानवता, न्याय और समान अधिकारों की स्थापना के लिए लगातार संघर्ष किया। उनका जीवन सामाजिक सुधारों का उज्ज्वल प्रतीक है और उनका कार्य आज भी समाज के हर वर्ग को प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को समानता आधारित दिशा देने में महात्मा फुले की विचारधारा अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान और अवसर उपलब्ध कराने के लिए उनके आदर्शों पर चलते हुए कार्य करते रहें। पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी ने महात्मा फुले को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर कहा, " सामाजिक समरसता, नारी शिक्षा एवं वंचित वर्गों के सशक्तिकरण हेतु महात्मा ज्योतिबा फुले आजीवन संघर्षरत रहे। उनका जीवन मानवता, न्याय और समान अधिकारों की भावना का उज्ज्वल प्रतीक है। महात्मा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।" 

संबंधित समाचार