विराट की धमाकेदार वापसी ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल... रोहित की नंबर-1 कुर्सी पर मंडराया संकट, गिल को लगा झटका!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायपुरः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के दौरान आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय स्टार विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया है। रांची में खेले गए पहले वनडे में विराट ने 120 गेंदों पर शानदार 135 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी बल्लेबाजी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है। यह उनका 52वां वनडे शतक था, जो टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम रहा। वहीं अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक है।

रोहित शर्मा के तख्त पर खतरा, विराट सिर्फ 32 अंक दूर

ताजा आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग पॉइंट्स अब 751 हो गई है, जबकि टॉप पर काबिज रोहित शर्मा के पास इससे सिर्फ 32 अंक ज्यादा हैं। रोहित अभी भी नंबर-1 पर हैं, लेकिन विराट की यह तेज रफ्तार वापसी उन्हें फिर से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज बनाने की राह पर ले जा रही है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और तीसरे पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं। विराट ने टीम के साथी शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए यह जगह हासिल की है।

शुभमन गिल को झेलनी पड़ी गिरावट

टॉप-10 में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है, लेकिन शुभमन गिल को नुकसान उठाना पड़ा है। वह एक पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। गिल इस सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल रहे, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा। छठे से दसवें स्थान तक कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला। बता दें कि विराट ने इससे पहले लंबे समय तक नंबर-1 की कुर्सी संभाली थी, लेकिन 2021 में बाबर आजम ने उन्हें हटाया था। अब किंग कोहली फिर से पुरानी बादशाहत दोहराने के करीब हैं।

कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने दिलाई ऊंची छलांग

गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारत के लिए खुशखबरी है। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन से एक स्थान की छलांग लगाई और छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी लगातार घातक गेंदबाजी टीम के लिए ताकत बन रही है। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर एक पायदान नीचे खिसककर सातवें स्थान पर आ गए हैं। टॉप पर राशिद खान कायम हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर दूसरे और केशव महाराज तीसरे स्थान पर हैं। आईसीसी की यह नई रैंकिंग सीरीज को और रोमांचक बना रही है। विराट की फॉर्म देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

संबंधित समाचार