SIR में निर्देशों के उल्लंघन पर सपा ने सौंपा ज्ञापन, गड़बड़ी का लगाया आरोप, CEO से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सपा ने प्रदेश में चल रही एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। पार्टी द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर मतदाताओं के गणना प्रपत्रों में मनमानी की जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सोमवार को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश की अधिकांश विधानसभा सीटों पर मतदाताओं द्वारा अपने नाम व माता-पिता सहित अन्य विवरण गणना प्रपत्र में भरकर बीएलओ को जमा किए गए थे। इन प्रपत्रों को बीएलओ द्वारा कैटेगरी ‘ए’ या ‘बी’ में सबमिट कर दिया गया था, लेकिन अब जिला निर्वाचन अधिकारी और ईआरओ के दबाव में सपा समर्थक मतदाताओं के प्रपत्रों को रिवर्स कर ‘नो मैपिंग’ में डाला जा रहा है।

इसके अलावा उन्होंने मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि मतदाताओं के गणना प्रपत्र पहले कैटेगरी ‘ए’ में सबमिट किए गए थे, जिन्हें अब दबाव में ‘नो मैपिंग’ में डाल दिया गया है। इसी तरह की कार्रवाई अन्य मतदेय स्थलों पर भी की गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मऊ की घोसी विधानसभा सहित अन्य क्षेत्रों में 2003 की मतदाता सूची में अदला-बदली की जा रही है।

संबंधित समाचार