Bareilly: मंडल की 18 खराब सड़कों की सूरत बदलने की कवायद, शासन को भेजा प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मंडल में गन्ना परिवहन वाली सड़कों के पुनर्निर्माण को लेकर लंबे समय से गन्ना विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच चल रहा स्वामित्व विवाद आखिरकार सुलझ गया है। मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी ने गन्ना विभाग की सभी सड़कों की सूची विभागीय मुख्यालय भेज दी है। जिसमें इस वित्त वर्ष में 18 सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 15.73 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है।

गन्ना विभाग की सड़कों का निर्माण पिछले दो साल से पीडब्ल्यूडी के अधीन है। मंडल में पिछले साल 200 सड़कों पर काम शुरू किया था, जबकि इस वर्ष गन्ना विभाग ने कुल 43 सड़कों की सूची पीडब्ल्यूडी को भेजी थी। इसमें निरीक्षण के दौरान 24 सड़कें सही और 18 सड़कें खराब मिलीं थीं, जिनके निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किए थे, लेकिन न तो निविदा जारी हुई और न ही इन सड़कों को गड्ढामुक्त कराने का आदेश दिया गया। 

इसकी वजह से गड्ढे वाली सड़कों पर ही गन्ना वाहनों का आवागमन हो रहा है। पूर्व में निर्माण कार्य में देरी का कारण इन सड़कों के हस्तांतरण को लेकर असमंजस की स्थिति थी। हालांकि पीडब्ल्यूडी ने इन सड़कों को अपनी वार्षिक कार्ययोजना में शामिल करते हुए एस्टीमेट तैयार किए थे, लेकिन जब निर्माण की गति पर सवाल उठे, तो एक्सईएन ने कहा था ये सड़कें पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित नहीं हुई हैं। मुख्य अभियंता अजय कुमार का कहना है कि गन्ना विभाग की 18 सड़कों का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मुख्यालय के निर्देश मिलने पर ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

इन 18 सड़कों का अटका है निर्माण
बरेली में बहेड़ी के सरकस से रूपपुर अकबराबाद, नवाबगंज में जालिम नगला से अधकटा भमनान, फरीदपुर में जागीर से ढहिया मार्ग, भोजीपुरा में नैनीताल रोड से बगिया पटेरी, नवाबगंज में फुलवड़िया-पनवड़िया से जलापुर, बरखन-क्योलड़िया मार्ग से बबूरी तक, मीरगंज में सोरहा से चितौली तक, बिथरी चैनपुर में बरेली-बीसलपुर मार्ग से पुरनापुर मार्ग शामिल है। इसके अलावा पीलीभीत में मझोला मार्ग से कैमा तक, पूरनपुर-पीलीभीत मार्ग से सिसैया गजरौला खुर्द मार्ग, असाम रोड से दियूनी बहादुरगंज मार्ग, टियूनी से केसरपुर मार्ग, दुधिया खुर्द रेलवे स्टेशन पश्चिम क्रॉसिंग से पूर्वी क्रॉसिंग तक, शिवनगर मझारा शिवुआ संपर्क मार्ग शामिल है। इसी तरह शाहजहांपुर में कटरा क्षेत्र में सैदापुर-भमौरी संपर्क मार्ग, बदायूं जिले में बंदायूं-बिसौली मार्ग से सिरसा मार्ग का निर्माण अटका है।

संबंधित समाचार