अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत की चमकी किस्मत: लगी 14 करोड़ की बोली, गांव में जश्न का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी, अमृत विचार। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में संग्रामपुर के गूजीपुर गांव निवासी युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर तिवारी की किस्मत चमक गई। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया।

इसके साथ ही वह इस ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। प्रशांत वीर जिले की ब्लॉक संग्रामपुर के गूंजीपुर गाँव के निवासी हैं। उनके पिता का नाम रामेंद्र तिवारी है। छोटे से गांव से निकलकर आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुंचना न सिर्फ अमेठी बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। 

मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में हुई नीलामी के दौरान जैसे ही प्रशांत वीर का नाम पुकारा गया, कई फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। प्रशांत वीर ने हाल के घरेलू सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में प्रभावशाली खेल दिखाया, वहीं उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन’ का खिताब भी मिला।

वहीं, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कई अन्य बड़ी बोलियां भी चर्चा में रहीं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी केकेआर ने 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। 

भारतीय खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर पर सबसे बड़ी बोली लगी, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल 2026 के लिए हो रही इस मिनी नीलामी में कुल 369 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं। अमेठी के गूजीपुर गांव से निकलकर पिता रामेंद्र तिवारी के बेटे प्रशांत वीर की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गई है।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे: एयरपोर्ट पर फैंस ने किया स्वागत, इकाना में होगा T20 का घमासान

संबंधित समाचार