'Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri' ट्रेलर रिलीज़: करण जौहर ने की कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ, बताया काम के प्रति समर्पित

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेता कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुये कहा कि उनकी काम के प्रति जबरदस्त कमिटमेंट है। कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इसी मौके पर फिल्ममकार करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की और उनकी मेहनत एवं सिनेमा के प्रति समर्पण को वाकई खास बताया। 

करण जौहर ने कहा, "कार्तिक सिर्फ किसी फिल्म में अभिनय नहीं करते, वह पूरी टीम का हिस्सा बन जाते हैं।" करण जौहर ने बताया कि कार्तिक सिर्फ मुख्य अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सहयोगी और कई बार सपोर्टिव प्रोड्यूसर की तरह भी फिल्म को बेहतर बनाने में जुटा रहते है। करण जौहर ने कहा, "मुझे सच में नहीं पता कार्तिक कब सोते हैं। रात एक बजे, दो बजे, तीन बजे, चार बजे, पांच बजे और छह बजे तक उसकी मिस्ड कॉल्स आती रही हैं। वह लगातार काम करते रहते हैं। 

कार्तिक की भागीदारी सिर्फ शूटिंग तक सीमित नहीं रहती, बल्कि वह म्यूज़िक सेशंस, एडिटिंग रूम और यहां तक कि मार्केटिंग डिस्कशन्स में भी सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं। करण जौहर ने यह भी माना कि आज के दौर में इस तरह की कमिटमेंट बहुत कम देखने को मिलती है। 

उन्होंने कार्तिक को "कमाल का बंदा" बताते हुए कहा कि वह अपनी मेहनत, अनुशासन और सिनेमा के लिए सच्चे प्यार की वजह से मिलने वाली सफलता के पूरी तरह से हकदार हैं। उनके योगदान के लिए उन्हें 1999 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्हें कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा गया। 

हाल ही में उन्हें महाराष्ट्र भूषण सम्मान दिया गया। यह सम्मान उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वयं अस्पताल जाकर प्रदान किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।

ये भी पढ़े : 
भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे कार्तिक आर्यन, अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले मांगी दुआ, लिया आशीर्वाद  

संबंधित समाचार