Bareilly : ठंड में बढ़ी सांस रोगियों की संख्या, भर्ती होने वाले मरीज घटे

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जिला अस्पताल के अधिकांश वार्ड हुए खाली, इमरजेंसी का भी यही हाल

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में भी कड़ाके की ठंड का असर नजर आने लगा है। अस्पताल के अधिकांश वार्ड खाली हैं, लेकिन इमरजेंसी में आने वाले अधिकांश मरीज सांस संबंधी रोगों के पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को 24 बेड के इमरजेंसी वार्ड में सिर्फ 14 मरीज ही भर्ती मिले जबकि अन्य दिनों में वार्ड पूरे माह फुल रहता है।

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. वैभव शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 8 से 11 बजे तक सिर्फ एक मरीज ही भर्ती किया गया। इसके बाद भी भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम रही। हालांकि ठंड के चलते सांस रोगी और कुत्ता और बंदरों के काटने के गंभीर घायल मरीज ही भर्ती हो रहे हैं। ये स्थिति बीते एक सप्ताह से बनी हुई है।

मरीजों के लिए लगवाए हीटर और ब्लोअर
भीषण ठंड के प्रकोप के चलते प्रबंधन ने भर्ती मरीजों के बचाव के लिए वार्डों में हीटर और ब्लोअर भी लगवा दिए हैं। शुक्रवार को इमरजेंसी, बच्चा वार्ड, फीमेल मेडिकल समेत अन्य वार्डों में हीटर और ब्लोअर से मरीज ठंड से बचाव करते नजर आए।

ठंड के चलते इन दिनों मरीजों की संख्या काफी घट जाती है, हालांकि हृदय और सांस रोगियों की संख्या बढ़ी है। मरीजों के इलाज संबंधी दवाएं व अन्य संसाधन मौजूद हैं। - डॉ. एएम अग्रवाल, प्रभारी एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।

संबंधित समाचार