कोडीन कफ सिरप मामले में रायबरेली से एक गिरफ्तार
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के खीरो इलाके में कोडीन युक्त कफ सिरप एवं अन्य नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के मामले में रायबरेली पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। थाना खीरों पुलिस ने औषधि निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार औषधि निरीक्षक रायबरेली द्वारा कोडीन युक्त सिरप व अन्य नारकोटिक्स औषधियों के अवैध कारोबार में संलिप्त मैसर्स मेडिसिन हाउस बकुन्हा सेमी के प्रोप्राइटर के विरुद्ध थाना खीरों पर करीब एक माह पहले सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन एवं जांच के क्रम में आज पुलिस ने नामजद आरोपी प्रियांशु गौतम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप एवं अन्य नशीली दवाओं की अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़े कई तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने अधिक मुनाफे के उद्देश्य से फर्जी बिल, कूटरचित दस्तावेज एवं कैश मेमो के जरिए दवाओं का कारोबार करना स्वीकार किया है।
मामले में आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में एक अन्य अभियुक्त दिवाकर सिंह, प्रोप्राइटर मैसर्स अजय फार्मा, रतापुर, को बीते बुधवार को थाना मिलएरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
