UP: रात से लापता होमगार्ड का सुबह शव मिलने से हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। एक होमगार्ड का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान धामपुर निवासी 58 वर्षीय जगदीश सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

घटना उस समय सामने आई जब कॉलेज परिसर में खेल रहे बच्चों ने मैदान में एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। एम्बुलेंस द्वारा व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उनके पिता शुक्रवार रात करीब आठ बजे ई-रिक्शा लेकर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। ई-रिक्शा अब तक बरामद नहीं हुआ है।जगदीश सिंह पिछले लगभग 30 वर्षों से होमगार्ड के रूप में सेवा दे रहे थे और वर्तमान में उनकी तैनाती थाना शेरकोट में थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

 

संबंधित समाचार