लखनऊ न्यूज : जोड़ों के दर्द में किनेशियो टैपिंग है कारगर
लखनऊ। खेलते समय चोट लग जाना मांसपेशियों में खिंचाव होना, अचानक जोड़ो के दर्द होने लगाना, सॉफ्ट टिश्यू में सूजन होना, नसों में दर्द होने जैसे अनेकों दिक्कतों को काईनेशियों टैपिंग (विशिष्ट प्रकार का चिकित्सीय इलास्टिक टेप का वैज्ञानिक तरीके से प्रयोग) से ठीक करने में अत्यंत लाभदायक होता है, इस नई विधा का उपयोग जापान में बहुत पहले से होता आ रहा है जो कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। यह जानकारी सोसाइटी ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश त्रिपाठी ने दी है।
दरअसल, संजय गांधी पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में शनिवार को फिजियोथैरेपी इकाई और सोसाइटी ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एंड एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में काईनेशियों टैपिंग वर्कशॉप का उदघाटन संजय गांधी पीजीआई ट्रॉमा सेंटर के चीफ प्रोफेसर डॉ ए के श्रीवास्तव, पी एम आर के प्रो डॉ सिद्धार्थ राय, सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश त्रिपाठी, महासचिव डॉ राजेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
त्वचा, मांसपेशियां, फेसिया, टेंडन, जॉइंट्स आदि के अनेकों प्रकार की बीमारियों में स्थिरता, सपोर्ट, और मजबूती प्रदान करने के लिए काईनेशियों टैपिंग उपयोगी साबित होता है। इसका उपयोग स्पोर्ट, न्यूरो, आर्थो, सहित रिहैबिलिटेशन में करने का प्रचलन खूब बढ़ रहा है। पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ डॉ उपेंद्र गोस्वामी के निर्देशन में संपन्न हुए कार्यक्रम में डॉ मधुकर दीक्षित और डॉ ऋषि के द्वारा टैपिंग के विभिन्न विधियों को प्रदर्शित करते हुए चयनित पचास प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।

डॉ मधुकर दीक्षित ने टैपिंग तकनीक के बेसिक सिद्धांत, टेप के प्रकार , उनके उपयोग को बताते हुए कंधे के विभिन्न कंडीशन में टैपिंग को प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से आसानी से मुस्कुलोस्केलेटल से संबंधित कमियों को सुधारा जा सकता , यह तकनीक सस्ती होने के साथ आसानी से प्रयोग में लाई जा सकती है।
डॉ ऋषि के द्वारा सभी टैपिंग विधियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण तथा हाथ और पैर के विभिन्न कंडीशन में टैपिंग प्रक्रिया को वैज्ञानिक तरीके से करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ तेजस्विनी, ने डॉ अभित और डॉ नवनीत के साथ किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ संदीप, डॉ कमल गुप्ता , डॉ रामजीत राम, डॉ पवन तिवारी, डॉ शुभम् सिंह , डॉ आकाश , डॉ कमल, डॉ नितिन, डॉ अभिषेक, और टेंडर पाम हॉस्पिटल से डॉ विशाल मोदनवाल उपस्थित रहे।
