बांदा में रफ्तार का कहर : डंपर की टक्कर से जीजा-साली की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में रविवार को दोपहर एक डंपर की चपेट में बाइक सवार जीजा और साली की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर ने बताया कि बांदा - फतेहपुर मार्ग पर स्थित जसईपुर गांव के निकट यह घटना आज दोपहर उस समय हुई जब भुजरख गांव निवासी 20 वर्षीय युवक रोहित यादव अपने बड़े भाई की 18 वर्षीया साली शांति को बाइक से गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव छोड़ने जा रहा था कि पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। 

घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर तत्काल मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा जहां दोनों को मृत घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक छोड़कर चालक मौके से भागने में सफल हो गया। जिसकी तलाश तेजी से शुरू की गई।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया और शवों को बरामद कर पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई। परिजनों की तहरीर पर आगे विधिक कार्रवाई होगी। 

संबंधित समाचार