Bareilly : अनंतिम मतदाता एवं विलोपित मतदाताओं की सूची का प्रकाशन आज
बरेली, अमृत विचार। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों की अनंतिम मतदाता सूची एवं विलोपित मतदाताओं की सूची का प्रकाशन मंगलवार को संबंधित मतदान केन्द्रों, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं एडीएम एफआर कार्यालय पर किया जाएगा।
कहा कि कोई भी निर्वाचक नामावली का कार्यालय समय में निरीक्षण कर सकता है। यदि मतदाता सूची में किसी नाम के शामिल करने के लिए कोई दावा या किसी प्रकार के अन्य विवरण के संबंध में कोई संशोधन कराता है या शामिल किसी नाम के संबंध में कोई आपत्ति है तो उसे 30 दिसंबर तक या उससे पूर्व प्रपत्र-2, 3 या 4 को भरकर दे सकता है।
दावा और आपत्ति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय व खंड विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस बार 274065 वोटरों के नाम काटे गए हैं। वर्तमान में 2403061 वोटर हैं।
