मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं... WhatsApp Status लगाने के बाद युवक ने खुदकुशी, बजता रहा मोबाइल
बाराबंकी, अमृत विचार। व्हाट्सएप स्टेट्स पर पहली पत्नी के लिए मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं सब लोग मुझे माफ करना का संदेश छोड़ने वाले युवक का शव फांसी के फंदे लटकता मिला। सोमवार की रात ही होटल में रुके युवक का शव मंगलवार सुबह बड़ेल कस्बा के राधेनगर स्थित ओयो होटल के एक कमरे में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र से सटे कस्बा बड़ेल के राधेनगर स्थित ओयो होटल विकास इन में हुई। मोहल्ला जलालपुर में रहने वाले रामसुमिरन वर्मा का पुत्र आलोक वर्मा 27 अक्सर इस होटल आकर रुकता था। सोमवार देर रात वह यहां पहुंचा और बुक कराने के बाद कमरा नंबर 110 में रुका।
मंगलवार की सुबह करीब दस बजे कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला लेकिन अंदर से मोबाइल की बेल लगातार बजने की आवाज आती रही। शंका होने पर होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो अंदर आलोक छत के पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला। यह देख वहां पर हड़कंप मच गया।
पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतक के मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि मृतक ने अपने व्हाट्सएप पर पहली पत्नी के लिए स्टेट्स लगा रखा था, लिखा था कि मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं सब लोग मुझे माफ करना। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
किराए के घर में लटकता मिला शव
शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेल कस्बा में ही एक और युवक का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया निवासी पूर्वीदीन प्रजापति का 23 साल का बेटा भरत लाल बादशाहनगर इलाके में किराए के कमरे में रह रहा था। वह पुलिस लाइन में किसी के घर पर खाना बनाता था। रविवार की शाम को ही वह अपने गांव से कमरे पर आया था।
मंगलवार को पिता ने भरतलाल के कमरे पर पहुंच दरवाजा खटखटाया पर नहीं खुला। उसकी सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि भरत लाल छत के कुंडे से बने फंदे से लटका हुआ था। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
