बाराबंकी : अलाव तापने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा में मंगलवार की देर शाम अलाव तापने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बांसा के मोहल्ला कटरा निवासी हाफिज रिजवान पुत्र फकीर मोहम्मद की चाय की दुकान है। ठंड के चलते उन्होंने दुकान के सामने अलाव जलाया हुआ था। शाम करीब साढ़े पांच बजे मोहल्ले के ही कमरुद्दीन उर्फ बाबू के पुत्र दुकान पर पहुंचे और वहां रखी लकड़ियों को अलाव में डाल दिया।
होटल मालिक द्वारा विरोध किए जाने पर आरोप है कि कमरुद्दीन के पुत्र शहजाद ने अलाव में पानी डाल दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि शहजाद के भाई दिलशाद, शादाब और कमरुद्दीन लोहे की रॉड लेकर हाफिज रिजवान पर टूट पड़े। भाई को पिटता देख नियाज, इरफान और रिहान बीच-बचाव के लिए पहुंचे, जिसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे।
मारपीट में एक पक्ष से हाफिज रिजवान, रिहान, नियाज और इरफान घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से कमरुद्दीन समेत शहजाद, दिलशाद और शादाब को चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया, जहां हाफिज रिजवान और रिहान की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो गई है।
