IND W vs SL W : शेफाली वर्मा ने खेली मैच विनिंग पारी, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट दी शिकस्त, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

विशाखापत्तनम। वैष्णवी शर्मा और श्रीचारणी (दो-दो विकेट) के साथ क्षेत्ररक्षकों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा (नाबाद 69 ) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 49 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। 

129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। कविशा दिलहारी ने स्मृति मंधाना 11 गेंदों में (14) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी जेमिमाह रॉड्रिग्स ने भी आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। आठवें ओवर में 87 के स्कोर पर काव्या कविंदी ने जेमिमाह रॉड्रिग्स को अपना शिकार बना लिया। 

जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 15 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 26 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर (10) को मल्की मदारा बोल्ड कर जीत के एक रन से पहले पवेलियन भेज दिया। भारतीय टीम ने 11.5 आवरों में तीन विकट पर 129 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए नाबाद 69 रनों की पारी खेली। 

श्रीलंका की ओर से मल्की मदारा, काव्या कविंदी और कविशा दिलहारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में विष्मी गुणारत्ने (एक) का विकेट विकेट गंवा दिया। विष्मी को क्रांति गौड ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी हसिनी परेरा ने कप्तान चामरी अटापट्टू के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। छठें ओवर में स्नेह राणा ने चामरी अटापट्टू को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। चामारी अटापट्टू ने 24 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 33 रनों की पारी खेली।

इसके बाद श्रीचारणी ने हसिनी परेरा (22) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। हर्षिता समाराविक्रमा ने 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से (33) रनआउट हुई। इसके बाद आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। कविशा दिलहारी (14) को श्रीचारणी ने आउट किया। 

कौशिनी नुत्यांगना (11) और नीलाक्षी डिसिल्वा (दो) रन बनाकर आउट हुई। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 128 रन ही बना सकी। भारत की ओर से श्रीचारणी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। क्रांति गौड और स्नेह राणा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

संबंधित समाचार