Bareilly: फर्जी सेल्समैन बनकर कर डाली साढ़े 14 लाख की ठगी, दोनों ठगों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने फर्जी सेल्समैन बन कर साढ़े 14 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सनराइज काॅलोनी, हाफिजगंज निवासी राजवीर कौर और ग्राम हरसिंहपुर पूरनपुर, पीलीभीत निवासी रंजीत सिंह के रूप में हुई।

10 मार्च को गांव साफूवाला, थाना मोगा निवासी सुरजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि कार एजेंसी के फर्जी सेल्स एजेंट बनकर फर्जी और कूटरचित रसीद बनाकर साढ़े 14 लाख रुपये उनसे ठग लिए गए। पुलिस टीम दोनों की तलाश कर रही थी। सुरेश शर्मा नगर चौराहा पर होने की जानकारी हुई, जिस पर पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

राजवीर कौर पर चार और रंजीत पर तीन आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये लोग मिलकर लोगों को नई गाड़ी अधिक डिस्काउंट पर दिलाने और तत्काल डिलीवरी दिलाने का प्रलोभन देकर रुपये ठगते हैं। फर्जी दस्तावेज तैयार कर देते हैं, ताकि उन्हें विश्वास हो जाए और अपना पता बदलकर दूसरी जगह रहने लगते हैं।

 

संबंधित समाचार