अयोध्या में आज सुरक्षा घेरा कड़ा: मुख्य महोत्सव को लेकर डायवर्ट रहेगा रूट, अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात
अयोध्या, अमृत विचार। द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में भाग लेने आ रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीवीआईपी दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रामनगरी को पांच जोन व 10 सेक्टर में बांटकर करीब तीन हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। रामनगरी में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। रामपथ पर निषाद राज चौराहे से लता चौक तक के मार्ग को नो व्हीकल जोन रखा जाएगा।
VVIP दौरे को लेकर अयोध्या में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रत्येक जोन के प्रभारी एएसपी व सेक्टर प्रभारी डीएसपी के साथ ही 50 निरीक्षक, 150 उप निरीक्षक, 500 आरक्षी के साथ चार कंपनी पीएसी, एक कंपनी अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई। यह सुरक्षा बल पूर्व तैनाती के अतिरिक्त है। पूरे अयोध्या क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से की जाएगी। 12 एफआरएस कैमरों से संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां मिश्रित आबादी के इलाकों व संदिग्धों पर नजर रख रही हैं। होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस व होम स्टे में रुके बाहरी लोगों पर नजर है। अफसरों का निर्देश है कि मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक
वीवीआईपी दौरे व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर अयोध्या धाम में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। रामपथ के निषादराज चौराहे से लता चौक तक को नो व्हीकल जोन रखा गया है। धर्मपथ पर साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हनुमान गुफा, रामघाट, विद्याकुंड, महोबरा चौराहा, उदया चौराहा समेत अन्य प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। अयोध्या धाम में पूर्व में तय डायवर्जन लागू रहेगा। एयरपोर्ट से हाईवे होते हुए महोबरा चौराहा होते हुए राम मंदिर तक आने वाले रास्ते को भी सुरक्षित रखा जाएगा।
डिवाइडर पर की जा रही बैरिकेडिंग
भीड़ मैनेजमेंट व सुरक्षा के मद्देनजर रामपथ पर श्रीराम अस्पताल से लता चौक तक के मार्ग पर लगे डिवाइडर पर भी बेरिकेडिंग की जा रही है। रामपथ पर निकलने वाले मार्गों पर भी बेरिकेडिंग बढ़ाई गई है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि वीवीआईपी प्रोटोकाल के अनुसार सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार गश्त कर व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।
नववर्ष को भी सतर्कता, रात भर चेकिंग
नववर्ष 2026 को लेकर भी पुलिस सतर्क है। शहर से लेकर देहात तक पुलिस रात में भी चेकिंग अभियान चला रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों, सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि शहर की सभी थाना व चौकी पुलिस को रातभर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से लोगों की चेकिंग की जाएगी। शराब की मात्रा ज्यादा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
