बाराबंकी : अधिकारियों की अनुपस्थिति पर किसानों का पैदल मार्च, प्रशासन ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को रामसनेहीघाट क्षेत्र में धरना स्थल पर शुरू हुए आंदोलन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति ने हालात तनावपूर्ण बना दिए।

नाराज किसानों ने पैदल मार्च शुरू कर दिया, जिससे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति बिगड़ने पर नायब तहसीलदार सूर्यपुर उमेश द्विवेदी और कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुमेरगंज बाजार के पास किसानों से बातचीत की।

लंबी वार्ता के बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 6 जनवरी को किसानों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन की सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

किसानों की मुख्य मांगों में आवारा जानवरों और बंदरों से फसलों की रक्षा, नहरों में टेल तक पानी की आपूर्ति, धान की खरीद सीधे किसानों से, बिचौलियों को हटाकर तौल सुनिश्चित करना, सरकारी और सार्वजनिक जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराना, बिजली के तार हटवाना, यूरिया खाद समय पर उपलब्ध कराना और वन विभाग की कार्यप्रणाली की जांच शामिल हैं।

धरना-प्रदर्शन में राम सुरेश तिवारी, डी.एन.एस. त्यागी, मायाराम यादव, दिनेश यादव, जिला अध्यक्ष श्रीचंद यादव, दयाराम, स्वामीनाथ, मंसाराम, सतीश चंद्र मिश्रा, यासिर, संगीता देवी, कुशल कुमारी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

संबंधित समाचार