राजधानी में कम नहीं हैं 'दूषित जलापूर्ति के ठिकाने'... नलों से आ रहा गंदा-बदबूदार पानी, नहीं चेते तो हो जाएगा इंदौर जैसा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : इंदौर की तरह ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में भी दूषित जलापूर्ति हो रही है। महीनों से गंदा बदबूदार पानी नलों में आ रहा है। जिम्मेदार न चेते तो इंदौर जैसा हादसा यहां भी हो सकता है। जलकल विभाग ने शहर के कई इलाकों में सीवर लाइन के साथ ही वाटर लाइन डाल दी है। वाटर लाइन में लीकेज होने से सप्लाई के दौरान घरों में गंदा और बदबूदार पानी नलों से पहुंच रहा है। सप्लाई का दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।

शहर के कई इलाकों का यही हाल है। दूषित जलापूर्ति के कारण लोग पेयजल के लिए अब सबमर्सिबल पम्प का सहारा ले रहे हैं। चौक कालीजी वार्ड के कई इलाकों में दूषित और गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। शनिवार को ''अमृत विचार'' की टीम ने क्षेत्र में पेयजल की स्थिति पर पड़ताल शुरू की। नाई बाड़ा, दर्जी बगिया, सोंधी टोला, चोबदारी मोहल्लों में गंदे पानी की लगातार आपूर्ति हो रही है। क्षेत्रीय निवासी मनोज शर्मा, मनीष गुरनानी, पंकज कश्यप आदि वाटर लाइन से आ रहा गंदा पानी बोतलों में दिखाने लगे।

MUSKAN DIXIT (24)

बालू अड्डा, पुरनिया में दूषित जलापूर्ति से जा चुकी है जान

हजरतगंज के बालू अड्डा क्षेत्र और अलीगंज के पुरनिया में दूषित जलापूर्ति से कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। यदि सीवर लाइन के बीच से वाटर लाइन गुजर रही है। बालू अड्डा क्षेत्र में हादसे के दौरान महापौर सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण करके सीवर लाइन से वाटर लाइन अलग करने के निर्देश दिए थे। हादसे के बाद भी जलकल विभाग ने वाटर लाइन अलग नहीं की हैं।

MUSKAN DIXIT (23)

हर बार मिलता है बजट जाने कहां चला जाता है

नालों और सीवर के बीच से गुजर रहीं वाटर लाइन हटाने और जर्जर लाइनें बदलने के लिए जलकल बजट न होने का हवाला देता है। लेकिन मेंटीनेंस के नाम पर हर बार मिला बजट जाने कहां खप जाता है। निवासियों का कहना है कि वाटर लाइन में लीकेज की शिकायत के बाद भी जलकल विभाग मरम्मत नहीं कराता है। आरोप है केवल कागजों पर काम दिखाकर बजट साफ किया जा रहा है।

चौक क्षेत्र में कई इलाके सरकटे नाले के दोनों ओर बसे हैं। कई जगह वाटर लाइन नाले और नालियों से होकर जाती हैं। लीकेज सही कराने के लिए जलकल महाप्रबंधक को पत्र लिखा था। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया है। उम्मीद है एक महीने में वाटर लाइन सही कराने का काम करा दिया जाएगा।

अनुराग मिश्रा अन्नू, पार्षद चौक-कालीजी वार्ड

 

संबंधित समाचार