UP : ठंड और कोहरे की गिरफ्त में यूपी, कल बंद रहेंगे स्कूल
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर और तेज हो गया है। पहाड़ों से आ रही ठंडी व सूखी पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश के पश्चिमी और तराई इलाकों में गलन भरी ठंड और घने कोहरे का असर बना हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए कई जिलों में चेतावनी जारी की है, जिसके मद्देनज़र प्रदेश में स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
रविवार को कानपुर, इटावा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई सहित कई जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया। 3.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। धूप निकलने वाले इलाकों में भी गलन कम नहीं हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 12वीं तक के स्कूल-कालेज पहले ही सोमवार तक बंद रखने के आदेश हैं।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद चल रही पछुआ हवाओं के कारण सोमवार को कानपुर और इटावा में आंशिक शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है। कई जिलों में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक और गिरावट संभव है।
इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके।
यहां शीत दिवस की संभावना
कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर सहित आसपास के क्षेत्र।
यह भी पढ़ें : US Strikes Venezuela : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति
