कब जागेगा प्रशासन... पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर से 100 मीटर दूरी पर सीवर-वाटर लाइन एक साथ, दूषित-गंदा पानी पीने को मजबूर क्षेत्रवासी, अधिकारी बना रहे बहाना 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कुंडरी रकाबगंज, खजुहा संतोषी माता मंदिर के सामने, रामनगर, इंद्राणी नगर इलाके में पुरानी और डैमेज हो चुकी है वाटर लाइन। दूषित जलापूर्ति अभियान 2-कुंडरी रकाबगंज

लखनऊ, अमृत विचार : कुंडरी रकाबगंज वार्ड के नादान महल रोड स्थित इटकी मोहल्ला में पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा के घर से 100 मीटर की दूरी पर सीवर और वाटर लाइन एक साथ जुड़ी हैं। वार्ड के रानगर कालोनी, इन्द्राणी नगर, कुंडरी रकाबगंज, खजुहा चौकी के पास संतोषी माता मंदिर के सामने के इलाके में वाटर लाइन पुरानी और डैमेज हो हैं। लीकेज होने से वाटर लाइन से सीवर का बदबूदार पानी नलों में पहुंचता है। शिकायत करने पर संतोषी माता मंदिर के सामने कर्मी आते हैं, पाइप लाइन साफ करने का दावा कर वापस चले जाते हैं। सप्लाई शुरू होते ही फिर से गंदा पानी आने लगता है। निवासियों से लेकर क्षेत्रीय पार्षद नगर निगम सदन में लगभग ढाई वर्षों से समस्या उठा रहे हैं लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया। जिससे क्षेत्रवासी दूषित और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। नगर निगम और जलकल विभाग के जिम्मेदार शायद इंदौर जैसे हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

तिलक नगर, संतोषी माता मंदिर के पास सीवर और वाटर लाइन क्षतिग्रस्त

तिलक नगर क्षेत्र में सीवर लाइन के अंदर वाटर लाइन टूटी पड़ी है। इससे सप्लाई के दौरान वाटर लाइन से नलों में गंदा और बदबूदार पानी आता है। बारिश में तो स्थिति और खराब हो जाती है। सीवर ओवरफ्लो हो जाता है तो नलों में बदबूदार और गंदा पानी पहुंचने लगता है। इससे क्षेत्र में डायरिया आदि बीमारियां फैल जाती हैं। क्षेत्रीय निवासी अब सबमर्सिबल पम्प और बाजार से खरीदकर पानी का प्रयोग कर रहे हैं। कई लोगों ने तो घर में सबमर्सिबल बोरिंग करा ली है। यही हाल खजुहा स्थित संतोषी माता मंदिर के सामने का है। सीवर लाइन से जुड़ी जर्जर पाइप लाइन से जब पानी की आपूर्ति होती है तो काफी देर तक लगातार गंदा पानी आता है। बदबूदार पानी की आपूर्ति यहां इलाके में आम बात है। शिकायत करने पर बड़ी मुश्किल से लोग यहां पहुंचते हैं। सड़क खोदकर कहते हैं पाइप लाइन साफ कर दी है। अब गंदा पानी नहीं आएगा। लेकिन कुछ दिनों बाद ही समस्या फिर से शुरू हो जाती है। वर्षों से यही समस्या बनी हुई है।

बृज बिहारी पार्क के पास मेन वाटर लाइन में जाता है नाले का गंदा पानी

रामनगर कालोनी में बृज बिहारी पार्क के पास मेन वाटर लाइन है। जिसमें पास ही नाले का गन्दा पानी भी मिलता है। नाले का गंदा पानी वाटर लाइन में मिल रहा है। लगभग 6 महीने पहले पार्क के पास वाटर लाइन में लीकेज की समस्या से मोहल्ले में गंदा पानी आ रहा था। सही कराने के लिए करीब 50 घरों में सप्लाई दो दिन बंद रही। लेकिन अभी भी वाटर लाइन में लीकेज से पानी बह रहा है और सीवर का पानी वाटर लाइन में जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि जलकल विभाग के अधिकारी कई बार आकर देख चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या सही नहीं हो पायी है।

इटकी मोहल्ले में सीवर लाइन की समस्या थी। इसके लिए प्रस्ताव पास हो चुका है। काम शुरू करा दिया गया है। एक हफ्ते में काम पूरा हो जाएगा।

कुलदीप सिंह, महाप्रबंधक, जलकल विभाग

पिछले महीने समाधान दिवस में भी कुंडरी के इटकी मोहल्ले में सीवर की समस्या मैंने उठाई थी। महापौर और नगर आयुक्त की उपस्थिति में जलकल महाप्रबंधक ने एक हफ्ते का समय दिया था लेकिन अभी तक काम नहीं शुरू हो पाया है। करीब 6 महीने से बृज बिहारी पार्क के सीवर का गंदा पानी वाटर लाइन में जा रहा है। इससे घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है।

राजीव वाजपेयी, पार्षद, कुंडरी रकाबगंज वार्ड

 

संबंधित समाचार