2026 की बहुप्रतीक्षित फिल्में: बड़े सितारे, बड़ी कहानियां
2025 का साल भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास रहा। छावा, धुरंधर और सैयारा जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान खड़ा किया कि रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड टूटते चले गए। दर्शकों की भीड़, हाउसफुल शो और चर्चाओं से भरे सिनेमाघर इस बात के गवाह बने कि बड़े पर्दे का जादू अब भी कायम है। अब जब 2025 का शोर थमने लगा है, तो फिल्म इंडस्ट्री की निगाहें पूरे जोश के साथ 2026 पर टिक गई हैं। निर्माता, निर्देशक और बड़े सितारे सबने कमर कस ली है।
वजह साफ है: 2026 में कई ऐसी बहुप्रतीक्षित और मेगा बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो पहले से ही दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर चुकी हैं। देशभक्ति से भरपूर कहानियां हों, ऐतिहासिक गाथाएं, एक्शन से लबरेज ड्रामा या फिर बड़े सितारों की दमदार वापसी 2026 का फिल्मी कैलेंडर हर स्वाद के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आ रहा है। कई फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो कई पोस्ट-प्रोडक्शन के आखिरी दौर में हैं। आज हम आपको उन बड़ी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
बॉर्डर 2
देशभक्ति की मशहूर फ्रेंचाइजी बॉर्डर का सीक्वल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आएंगे।
टॉक्सिक
मार्च 2026 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा, जब टॉक्सिक और धुरंधर-2 आमने-सामने होंगी। 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। फिल्म में यश, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, रुक्मणी वसंत और हुमा कुरैशी नजर आएंगी।
इक्कीस
3.jpg)
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इक्कीस पहले दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी को फिल्म रिलीज की है। फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत अहम भूमिकाओं में नजर आएं। इसके अलावा सिमर भाटिया भी फिल्म का हिस्सा हैं। थ्रिल और ड्रामा के शौकीनों के लिए यह साल की शुरुआती बड़ी पेशकश मानी जा रही है।
मर्दानी 3
रानी मुखर्जी की लीड रोल वाली फिल्म मर्दानी 3 अगले महीने यानी 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बैटल ऑफ गलवान
सलमान खान स्टारर बैटल ऑफ गलवान अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में हैं।
स्पिरिट
3.jpg)
संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन ड्रामा स्पिरिट में प्रभास लीड रोल में हैं, जबकि तृप्ति डिमरी फीमेल लीड हैं। ये भी फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
धुरंधर-2
धुरंधर की सफलता के बाद अब इसका दूसरा भाग तैयार है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जबकि सारा अर्जुन फीमेल लीड हैं। फिल्म में अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। धुरंधर इस साल मार्च में रिलीज होने की उम्मीद है।
लाहौर 1947
3.jpg)
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की जा रही लाहौर 1947 में सनी देओल, करण देओल और प्रीति जिंटा अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी, हालांकि इसकी आधिकारिक रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
लव एंड वॉर
संजय लीला भंसाली की भव्य प्रेम कहानी लव एंड वॉर इस साल अगस्त में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
किंग
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म किंग भी इसी साल भी रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अरशद वारसी भी नजर आएंगे। रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है।
रामायण
3.jpg)
नितेश तिवारी की रामायण इस साल नवंबर में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर राम, यश रावण और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी। सनी देओल, रवि दुबे और काजल अग्रवाल भी फिल्म का हिस्सा हैं।
