अमेठी : SDM मुसाफिरखाना के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता, सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
मुसाफिरखाना/अमेठी, अमृत विचार। एसडीएम अभिनव कनौजिया के खिलाफ बड़ी संख्या में अधिवक्ता आज सड़क पर उतर आए हैं और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सुरक्षा को लेकर कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी बल और फायर ब्रिगेड गाड़ी के मौके पर तैनात किया गया है। अधिवक्ताओं की मांग है कि एसडीएम अभिनव कनौजिया को तत्काल यहां से हटाया जाए।
दरसअल अमेठी के मुसाफिरखाना एसडीएम अभिनव कनौजिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्हें हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ता पिछले कई दिनों से लामबंद है। आज तहसील के साथ ही अन्य तहसीलों के भी बड़ी संख्या में अधिवक्ता मुसाफिरखाना पहुंचे इसके बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। वकीलों ने अपने हाथों में एसडीएम के खिलाफ हाथों में पोस्टर बैनर ले रखी थे।
वहीं अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी बल को और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी तैनात किया गया था। अधिवक्ताओं का आरोप था कि एसडीएम द्वारा वकीलों से अभद्रता की जाती है, इसके साथ ही उन पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।
फिलहाल मुसाफिरखाना तहसील में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक एसडीएम को मुसाफिरखाना से नहीं हटाया जाएगा तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। मुसाफिरखाना तहसील की दीवारों पर भी एसडीएम के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं।
