आजमगढ़ : बाइक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के आजमगढ़-प्रयागराज मार्ग पर रविवार देर रात गंभीरपुर बाजार में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से ठेकमा से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना प्रकार मौके पर पहुंचे गंभीरपुर चौकी इंचार्ज संदीप दुबे ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया। इसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल हुआ।

पुलिस क्षेत्रधिकारी आस्था जायसवाल ने बताया कि मृतकों में पूर्व प्रधान संतोष यादव (40) और संदीप यादव (32) शामिल है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार