Bareilly : कन्हैया गुलाटी समेत तीन पर एक और FIR...मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर कार्रवाई
फरीदपुर/बरेली। कन्हैया गुलाटी और कंपनी के सीईओ समेत तीन लोगों पर फरीदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें पीड़िता का कहना है कि प्लाट बेचने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के बाद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लखनऊ के गोमतीनगर निवासी सीमा पटेल ने बताया कि उसने कैनविज कंपनी से दो प्लाट कैनविज विलीस वैली में खरीदे थे। इनका बैनामा कंपनी की तरफ से अमित महेन्दू निवासी ग्रीन पार्क ने 2015 और 2016 में कराया था। कंपनी ने अनुबंध में दो साल के भीतर साइट को पूरी तरह विकसित करने और पांच साल में विकास न होने की स्थिति में दोगुनी रकम लौटाने का भरोसा दिया था, लेकिन दस साल बीत जाने के बाद भी न सड़क बनी, न नाली, न पार्क और न ही बिजली-पानी की कोई व्यवस्था की गई।
पीड़िता का कहना है कि हर बार संपर्क करने पर कंपनी अगले छह महीने में काम पूरा होने का आश्वासन देती रही। जब पैसा वापस मांगा गया तो कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने फोन उठाना तक बंद कर दिया। आरोप है कि कंपनी ने बरेली में अपना हेड ऑफिस भी बंद कर दिया है, जिससे अब खरीदारों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। प्लॉट की रजिस्ट्री होने के बावजूद न कब्जा दिया गया और न ही धनराशि लौटाई गई। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद अब कन्हैया गुलाटी, अमित महेन्दू और सीईओ आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर फरीदपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
