Bareilly : पीलीभीत के शूटर ने ली थी बवाल के गवाह की हत्या की सुपारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। 26 सितंबर को शहर में हुए बवाल के गवाह की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी लेने वाले पीलीभीत के शूटर को थाना बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीलीभीत का गैंगस्टर है और वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस में एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 2 जनवरी को चकमहमूद निवासी फिरदौस खां उर्फ अंजुम ने बताया कि बारादरी थाने में शिकायत की थी कि 26 सितंबर 2025 को शहर में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां और उनकी पार्टी के पदाधिकारियों ने बवाल कराया था, जिसमें उसने पुलिस-प्रशासन की मदद करते हुए गवाही दी थी। 

आरोप था कि जिसके बाद से ही उसके पड़ोसी पार्षद अनीस सकलैनी और उसके परिवार के लोग रंजिश रखने लगे। 18 दिसंबर को अनीस सकलैनी का लड़का अदनान, उसके साथी साजिद सकलैनी, नदीम खां, बबलू खां, मोबिन कुरैशी, नईम कुरैशी, फैजान और फुरकान ने उसे चमगादड़ वाले बाग में घेरकर गालीगलौज करते हुए कहा था कि तेरी वजह से अनीस सकलैनी समेत अन्य लोग जेल में बंद हैं। लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी उनकी जमानत नहीं हो पा रही है। 

आरोप है कि उसके बाद 26 दिसंबर को उसके एक परिचित ने बताया कि पांच लाख रुपये में उसकी हत्या की सुपारी दी गई है, जिसको लेकर एडवांस में भी रुपये दिए जा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी। इसके बाद देर रात सुपारी किलर फुरकान निवासी गयासपुर, थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को तमंचा, कारतूस के अलावा 20 हजार रुपये नकद बरामद हुए है। उस पर पीलीभीत और बरेली के अलग-अलग थानों में लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

2022 में पीलीभीत जेल में हुई थी मुलाकात
सुपारी किलर फुरकान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 3 तक पढ़ा है। वह वर्ष 2022 में पीलीभीत जेल में बंद था। वहां पर उसकी मुलाकात दुष्कर्म के मामले में बंद अनीस सकलैनी, फैजुलनबी और नदीम से हुई थी। जेल में ही उनकी दोस्ती हो गई थी। उसके बाद वह जमानत पर छूटकर वह बाहर आया, लेकिन गौकशी के मामले में हाफिजगंज पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। इसके बाद वह पुलिस के डर से पीलीभीत में नहीं रहकर बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में नकटिया में किराये के मकान में रहने लगा। उसने नकटिया में मारिया फ्रोजन फैक्ट्री के गेट के पास चाय को होटल खोल लिया। 

22 दिसंबर को उसके पास दो महिलाएं आईं, जिसमें एक अनीस सकलैनी की पत्नी यासमीन थी, जो पूर्व में पीलीभीत जेल में अनीस से मिलने के लिए आया करती थी। उसने कहा कि फिरदौस की वजह से उसके पति और अन्य लोगों की जमानत नहीं हो पा रही है। उसके बाद उसने पांच लाख रुपये में उसकी हत्या की सुपारी ली। अनीस की पत्नी ने उसे कुछ रुपये और तमंचा और कारतूस भी दिया था। उसके बाद से ही वह अंजुम की निगरानी करने लगा, लेकिन उसकी हत्या करने से पहले ही वह पकड़ा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे, एसआई विनय बहादुर सिंह, रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह शामिल रहे।

संबंधित समाचार