UP: दो अलग-अलग सड़क हादसों में टेलर मास्टर सहित दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में टेलर मास्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली-नैनीताल हाईवे 87 स्थित थूनापुर चौराहे के पास सोमवार सुबह दिल्ली में काम करने वाले टेलर मास्टर की मौत हो गई। जबकि टांडा में बिजलीघर के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक चेचिस ने हाईवे पार कर रहे टेलर मास्टर बंटी सागर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक चेचिस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना भोट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भिजवाया। पुलिस हिरासत में लिए ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच शुरू कर रही है। 

मृतक थाना भोट स्थित करीमपुर निवासी बंटी सागर पेशे से टेलर मास्टर था और दिल्ली में काम करता था। वो अपने परिवार का मुख्य सहारा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक जैसे ही हाईवे पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक चेचिस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद बंटी के परिवार पर संकट आ गया है। मृतक के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में अब मां, पत्नी, एक बेटा, एक बेटी और चार छोटे भाई हैं। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

टांडा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
टांडा में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ढक्का नगलिया निवासी रहमान पुत्र रहीस सोमवार को बाइक से टांडा की ओर घरेलू सामान लेने आ रहा था। इसी दौरान टांडा के समीप बिजली घर के सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रहमान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को होते देख आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार रहमान अपने गांव से टांडा घरेलू सामान लेने आया था और लौटते समय यह दुर्घटना घटित हो गई। मृतक 11 बहन-भाइयों में छठे नंबर का था। उसकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद कोतवाली उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार