प्रयागराज में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप : बेटे ने की पिता-बहन और भांजी की निर्मम हत्या, कुएं में फेंकी लाश
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है। इस वारदात से हर किसी की रूह कांप गई है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि परिवार का बड़ा बेटा है। जिसने पहले अपने पिता, बहन और भांजी को किडनैप किया, फिर उनकी बेरहमी से हत्या करके लाशें कुएं में फेंक दीं।
वारदात की जानकारी होते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकपुर बिसानी गांव की है। यहां के रहने वाले राम सिंह के दो बेटे मुकेश पटेल और मुकुंद लाल पटेल हैं। बड़ा बेटा मुकेश पटेल शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ परिवार से अलग रहता है। वहीं छोटा बेटा मुकुंद लाल पटेल पिता राम सिंह और 21 साल की छोटी बहन साधना देवी के साथ रहता है।उसके साथ 14 साल की भांजी आस्था भी रहती थी। आस्था मुकुंद की बड़ी बहन किरण की बेटी थी।
बताया जा रहा है कि मुकेश पटेल और भाई मुकुंद लाल पटेल के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। दरअसल, एक साल पहले पिता राम सिंह ने अपनी जमीन और मकान छोटे बेटे मुकुंद के नाम लिख दिया था। इसी बात से लेकर मुकेश का पिता राम सिंह और भाई मुकुंद से झगड़ा चल रहा था।
इसी रंजिश में मुकेश ने शनिवार शाम को छोटे भाई मुकुंद लाल पर फायरिंग कर दी थी। हालांकि गोली मुकुंद के कंधे पर लग गई और जान बच गई। आसपास के लोग घायल मुकुंद को अस्पताल ले गए। इसके बाद जब मुकुंद अस्पताल से लौटकर वापस आया तो घर में पिता, बहन और भांजी तीनों लापता थे। ऐसे में उसने पिता राम सिंह के मोबाइल पर कॉल किया, तो फोन बंद आ रहा था।
इसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस के साथ मुकेश के घर पहुंचा। जहां उसके घर पर ताला बंद था। ऐसे में पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो घर में एक जगह पर बिस्तर पर ढेर सारा खून गिरा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। लेकिन मौके कुछ और नहीं मिला।
इसके बाद पुलिस ने मुकुंद की शिकायत पर पिता राम सिंह, बहन साधना देवी और भांजी आस्था की गुमशुदगी दर्ज की। फिर पुलिस ने गांव में 2 दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया, ड्रोन से गांव और खेतों में चेकिंग की। तीनों की तलाश के लिए कई टीमें लगी हुई थीं। साथ ही गांवों में लोगों से पूछताछ भी चल रही थी।
इसी बीच सोमवार को पुलिस ने मुकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया, और उससे हुई पूछताछ में ऐसी सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ, जिसे सुनकर हर कोई दहल गया। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसने तीनों की हत्या करके लाशों को कुएं में फेंक दिया है। फ़िलहाल, पुलिस अब लाश बरामद करने में जुटी है। वहीं इस वारदात का पता चलते ही गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग सहमे हुए हैं।
