ग्राम भंडूर में खुलेगी द्राक्षासवनीः मुजफ्फरनगर में 14 लाख लीटर क्षमता की वाइनरी को मंजूरी, स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर जिले के ग्राम भंडूर (परगना जौली) में 14 लाख लीटर वार्षिक क्षमता की द्राक्षासवनी (वाइनरी) स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। परियोजना रेजिना वाइन एंड स्पिरिट्स एलएलपी द्वारा स्थापित की जाएगी।
शासनादेश के अनुसार, यह अनुमति उत्तर प्रदेश द्राक्षासवनी (द्वितीय संशोधन) नियमावली, 2022 के तहत दी गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इकाई को उत्पादन शुरू करने से पहले सभी लागू नियमों व शर्तों का अक्षरशः पालन करना होगा। परियोजना से जिले में निवेश और रोजगार संवर्धन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
शासन ने आबकारी आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वे सभी सुसंगत नियमों-शासनादेशों के अनुपालन के साथ अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह कदम राज्य में औद्योगिक निवेश के साथ-साथ कृषि-आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
