हल्द्वानीः चोरों पर यूपीसीएल की बड़ी कार्रवाई, 10 लोग पकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: शहर में बिजली चोरी और बकाया वसूली को लेकर यूपीसीएल ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को विद्युत वितरण खंड शहर की टीम ने बनभूलपुरा के आजादनगर क्षेत्र में छापेमारी कर 10 लोगों को काटा डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी जा रही है। विद्युत वितरण खंड शहर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि एसडीओ मनीष जोशी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान 10 बकाएदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। इसके साथ ही मौके पर ही 1.50 लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया। आजादनगर क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उधर, ग्रामीण डिविजन में भी यूपीसीएल का अभियान जारी रहा। ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता ने बताया कि कमलुवागांजा, टीपीनगर और लालकुआं उपखंड से जुड़े इलाकों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 73 उपभोक्ताओं से 12.50 लाख रुपये के बकाया बिजली बिलों की वसूली की गई, जबकि 17 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। यूपीसीएल अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी और बकाया बिलों को लेकर आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

संबंधित समाचार