Bareilly: सीयूजीएल की लाइन कटी, 10 घंटे छह सौ घरों में गैस आपूर्ति ठप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। निजी मोबाइल कंपनी की ओर से चल रही खोदाई से मिशन मार्केट के समीप सीयूजीएल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। करीब 10 घंटे तक छह सौ घरों में गैस की आपूर्ति ठप रही। सीयूजीएल की टीम दोपहर 1 बजे के बाद लाइन को ठीक कर गैस आपूर्ति सुचारू कर सकी। इस दौरान उपभोक्ताओं को परेशानी हुई।

चौकी चौराहे से पटेल चौक को जाने वाली सड़क पर मिशन मार्केट के पास शनिवार रात एक निजी मोबाइल कंपनी काम कर रही थी। तड़के करीब 3 बजे एचडीडी मशीन से सीयूजीएल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। 600 घरों में गैस की आपूर्ति बंद हो गई। 

जब सुबह संबंधित क्षेत्र के लोगों ने इसकी जानकारी सीयूजीएल कंपनी को दी। टीम ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग की तो पता लगा कि लाइन कटने से गैस की आपूर्ति ठप है। अधिकारियों के निर्देश पर टीम मौके पर भेजकर काम शुरू कराया गया। दोपहर 1 बजे फाल्ट ठीक कर गैस आपूर्ति को शुरू कराया गया। बिना गैस के 600 से अधिक परिवार परेशान होते रहे।

 

संबंधित समाचार