UP Board Exams 2026: छात्रों के विवरण में सुधार का आखिरी मौका... 25 जनवरी तक यहां जमा करें पूरी डिटेल
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरण में त्रुटियों के सुधार और डिलीट या रीस्टोर करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। परिषद द्वारा जारी सूचना के अनुसार यदि किसी परीक्षार्थी के विवरण में त्रुटि शेष है या किसी छात्र का विवरण डिलीट या रीस्टोर किया जाना है, तो संबंधित प्रधानाचार्य ऐसे मामले 25 जनवरी तक अनिवार्य रूप जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
परिषद ने संशोधन के विभिन्न प्रकारों के लिए आवश्यक प्रपत्र भी निर्धारित किए हैं। जिसमें डिलीट किए गए विद्यार्थी का विवरण रीस्टोर कराना, विद्यार्थी का विवरण डिलीट कराना, विद्यार्थी या उसके माता-पिता के नाम की वर्तनी में सुधार, विषय या वर्ग में संशोधन, जन्मतिथि में संशोधन, जेंडर या जाति में संशोधन जैसे प्रकरण शामिल हैं। प्रत्येक श्रेणी के लिए आवेदन पत्र, प्रवेश अभिलेख, पंजीकरण प्रपत्र, पहचान पत्र, नामावली, उपस्थिति पंजिका, टीसी, हलफनामा तथा सहमति पत्र आदि दस्तावेज अनिवार्य किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयवार समस्त प्रकरणों का विवरण, आवश्यक अभिलेखों व अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित 31 जनवरी तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा जाएगा, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।
