फरवरी महीने में बजेगी शहनाई, अब तक सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आए 700 आवेदन
लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब जोड़ों का विवाह फरवरी शुरुआत में कराया जाएगा। 700 लाभार्थियों ने विवाह के लिए आवेदन किए हैं। समाज कल्याण विभाग ने 20 जनवरी तक सभी बीडीओ और ईओ से तिथि निर्धारित करके मांगी हैं।
समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया दूसरे चरण में सामूहिक विवाह कराने की तैयारी शुरू कर दी है। विवाह 4 व 5 फरवरी को शुभमुहूर्त तय करके कराएंगे। करीब 700 आवेदन आए हैं। इनका नगर व ब्लॉक स्तर से सत्यापन करा रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है। इस बार विवाह सभी विकास खंड स्तर पर कराए जाएंगे। सभी बीडीओ 20 जनवरी तक विवाह की तिथियां निर्धारित करके पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद उच्च अधिकारियों की स्वीकृति पर विवाह की कोई एक तिथि तय की जाएगी।
