कुशाग्र हत्याकांड: ट्यूशन टीचर उसके प्रेमी समेत तीन दोषी करार, 22 जनवरी को सजा पर फैसला
कानपुर। कानपुर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। 30 अक्टूबर 2023 को जैपुरिया स्कूल के हाईस्कूल के छात्र कुशाग्र कानोडिया की कोचिंग जाते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्या में ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और सहयोगी शिवा शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था। मामले में अपर जिला जज-11 सुभाष सिंह के न्यायालय में सुनवाई कर दोषी करार दिया है। अब इस मामले में कोर्ट सजा के बिंदु पर 22 जनवरी को सुनवाई करेगी। इसके बाद सजा सुनाई जाएगी।
क्या था मामला
कानपुर के रहने वाले कारोबारी मनीष कनोड़िया के 16 साल के बेटे कुशाग्र कानोडिया ट्यूशन पढ़ने जाया करते थे। एक दिन साल 2023 अक्टूबर में उन्हें कुछ लोग बहला फुसला के अपहरण कर लिया जिसके बाद हत्या कर दी।
पुलिस की जांच में सामने आया की कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता, प्रेमी और साथी ने पैसों के लिए पहले कुशाग्र का अपहरण किया फिर हत्या कर दी। बेटे की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया। इसके बाद साल 2024 में परिवार सूरत में जाकर बस गया और लखनऊ में आकर मामले की पैरवी करता रहा।
