बरेली: अल्मोड़ा घूमने जा रहे कार दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल
भुता, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम शेखापुर निवासी राजकुमार अहलावत का 22 वर्षीय पुत्र मोहित अहलावत कानपुर में एलएलबी की तैयारी कर रहा था। मोहित अपने दोस्त सनी शर्मा निवासी ग्राम चुर्रा सकतपुर उम्र 30 वर्ष, उमेश गंगवार उम्र 32 वर्ष निवासी बीसलपुर, गौरव शर्मा उम्र 28 वर्ष, के साथ निजी कार से अल्मोड़ा घूमने …
भुता, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम शेखापुर निवासी राजकुमार अहलावत का 22 वर्षीय पुत्र मोहित अहलावत कानपुर में एलएलबी की तैयारी कर रहा था। मोहित अपने दोस्त सनी शर्मा निवासी ग्राम चुर्रा सकतपुर उम्र 30 वर्ष, उमेश गंगवार उम्र 32 वर्ष निवासी बीसलपुर, गौरव शर्मा उम्र 28 वर्ष, के साथ निजी कार से अल्मोड़ा घूमने जा रहे थे।
गाड़ी उसका दोस्त सनी चला रहा था। हल्द्वानी नैनीताल के बीच जैसे ही गाड़ी पहुंची अनियंत्रित होकर पहाड़ी के नीचे जा गिरी। जिसमें मोहित अहलावत की मौके पर ही मौत हो गई। उसके 3 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहित का शव नैनीताल से पोस्टमार्टम होकर उसके पैतृक गांव शेखापुर में पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पिता राजकुमार अहलावत ने बताया कि उनका पुत्र मोहित अहलावत बहुत ही होनहार था। उन्होंने अपने पुत्र का एलएलबी में इसी वर्ष कानपुर में एडमिशन कराया था। मोहित अहलावत की वकील बनने की इच्छा थी। इसीलिए उसने एलएलबी में एडमिशन लिया और वह एक काबिल वकील बनकर लोगों की सेवा करना चाहता था।
