बरेली: हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के शोरूम पर आयकर विभाग का छापा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और लखनऊ के शोरूम पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग की टीम लखनऊ से आई है। बताया जा रहा है कि टीम रात में ही आ गयी थी औऱ शहर में घूमकर माहौल का जायजा लिया। एसएसपी से बात करके सुबह चार बजे ही स्थानीय पुलिस …

बरेली,अमृत विचार। हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और लखनऊ के शोरूम पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग की टीम लखनऊ से आई है। बताया जा रहा है कि टीम रात में ही आ गयी थी औऱ शहर में घूमकर माहौल का जायजा लिया। एसएसपी से बात करके सुबह चार बजे ही स्थानीय पुलिस के जवानों को बुलाया गया था। शोरूम में करीब 7 बजे पहुंचे और टीम ने पिछले दरवाजे से शोरूम में प्रवेश किया। इससे पहले शोरूम के गॉर्ड भी मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। आयकर जांच अभी भी जारी है।

संबंधित समाचार