गोरखपुर: हुनर को मिलेगी पहचान, मिनी लाइव एप देगा लोकल कलाकारों की प्रतिभा को प्लेटफार्म

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय कलाकारों को प्लेटफार्म देने और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर के युवाओं द्वारा तैयार मिनी लाइव एप लांच किया। सांसद और फिल्म स्टार रवि इस एप के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। इस अवसर पर सांसद रवि किशन …

गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय कलाकारों को प्लेटफार्म देने और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर के युवाओं द्वारा तैयार मिनी लाइव एप लांच किया। सांसद और फिल्म स्टार रवि इस एप के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि मिनी लाइव एप स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकारों को एक प्लेटफार्म देगा। बहुत से कलाकारों की प्रतिभा पूरे देश के सामने आएगी। इससे कलाकारों को रोजगार भी मिलेगा और उनकी पहचान बनेगी।

सांसद ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और हम सभी को भी स्थानीय कलाकारों, स्थानीय चीजों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रेरित करते रहते है।

मिनी एप के फाउंडर बृजेश कश्यप ने बताया कि यह एप पूर्वांचल के युवाओं ने बनाया है। इससे आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा। इससे इंडिया के हुनरमंदों को अपना मंच, स्थानीय भाषाओं में बनाने के साथ मिलेगा। चीनी एप से भरे एप बाज़ार में यंग इंडिया का यह अपना वीडियो एप आपके हुनर को एक वैश्विक पहचान देने में मददगार साबित होगा।

संबंधित समाचार