हल्द्वानी: जिले में चार जगह संचालित होंगे जन औषधि केंद्र, आम जन को राहत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। आम जनता और मरीजों के लिए राहत की खबर है। जनपद के के चार अस्पतालों में जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ होने जा रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल के साथ ही अब बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल और संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भी जेनरिक और सस्ती दवायें 60 …

हल्द्वानी,अमृत विचार। आम जनता और मरीजों के लिए राहत की खबर है। जनपद के के चार अस्पतालों में जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ होने जा रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल के साथ ही अब बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल और संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भी जेनरिक और सस्ती दवायें 60 से 80 प्रतिशत कम दामों पर उपलब्ध होंगी।

मालूम हो कि पिछले साल रेडक्रॉस की ओर से संचालित जन औषधि केंद्रों में वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितता होने के कारण इन केंद्रों का संचालन निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद से इन केंद्रों पर ताले पड़े थे। शासन की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन जन औषधि केंद्रों को बीपीपीआई के माध्यम से दोबारा संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार को डीएम सविन बंसल ने बताया कि सभी केंद्र बीपीपीआई के निर्देशन व गाइडलाइन के अनुसार संचालित किए जाएंगे प्रशासन के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक इनकी निगरानी करेंगे।

संबंधित समाचार