बरेली: 200 करोड़ रुपये का निवेश, 86 इकाइयों की फाइलें तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। सौ दिन सौ उद्योग अभियान लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ बरेली में औद्योगिक विकास की रफ्तार भी बढ़ा रहा है। 20 जनवरी तक विभिन्न क्षेत्रों के 86 उद्योगों की फाइलें पाइपलाइन में आ गई हैं। इनमें से 25 इकाइयां इसी माह शुरू होंगी। ये इकाइयां करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश …

बरेली,अमृत विचार। सौ दिन सौ उद्योग अभियान लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ बरेली में औद्योगिक विकास की रफ्तार भी बढ़ा रहा है। 20 जनवरी तक विभिन्न क्षेत्रों के 86 उद्योगों की फाइलें पाइपलाइन में आ गई हैं। इनमें से 25 इकाइयां इसी माह शुरू होंगी। ये इकाइयां करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश कर लगाई जा रही हैं।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 31 मार्च तक उद्यम क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये का निवेश कराने का लक्ष्य तय किया है। जिलाधिकारी ने उद्योग के लिए एनओसी जारी करने वाले विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फाइल को अनावश्यक न रोका जाए। प्रक्रिया पूरी कराकर एनओसी तुरंत जारी करें। डीएम के निर्देश का बिजली विभाग, विद्युत सुरक्षा व अग्निशमन विभाग पालन भी कर रहे हैं। ये विभाग विद्युत और अग्नि सुरक्षा से संबंधित एनओसी जारी करने के साथ संयोजन भी निर्धारित समय में जारी कर रहे हैं।

अभियान दिसंबर, 2020 में शुरू हुआ था। बरेली इंडस्ट्रियल समिट कराकर युवा उद्यमियों को इकाई लगाने की प्रक्रियाओं को बारीकी से समझाया जा चुका है। साथ ही जिला उद्योग केंद्र के सभागार में हर बुधवार को नए उद्योगों की राह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए बैठक भी की जा रही है। हालांकि, जनपद के उप जिलाधिकारी लैंड यूज बदलवाने की फाइलों को पास करने में तेजी नहीं दिखा रहे हैं।

ये इकाइयां इसी माह शुरू करेंगी उत्पादन
कनकधाम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन फेश एग्रो बहेड़ी, पीडी फूड्स भोजीपुरा, कबीर इंडस्ट्रीज रिछा, ध्रुवा बायोफ्यूल्स फरीदपुर, कॉस्तूब काप केयर नगरिया, एआरजे राइस मिल धौराटांडा, जीके सोया फूड्स फरीदपुर, एसएस राइस इंडस्ट्रीज धौराटांडा, कुमार फुटवियर उद्योग परसाखेड़ा, कुनाल विनियर फरीदपुर, मारिया कोल्ड स्टोरेज एंड आइस फरीदपुर, धर्मराज कोल्ड स्टोर एंड एलाइड, शाहिन ब्रिक्स, झावर ट्रेडर्स कम्पोनेंट इंडस्ट्रियल पार्क फरीदपुर, शास्थी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, राधा कृष्णा नवाबगंज, नीलम एग्रो गोपाल नगर संजयनगर, एनएस इंटरप्राइजेज फरीदपुर, दिव्य गंगा मीरगंज, अंजली इंटरप्राइजेज, दुलारी शिवलाल फूड्स मढ़ीनाथ, एनर्जेटिक बायोफ्यूल्स प्रा.लि. आदि इकाइयां शुरू होने वाली हैं।

उद्योग लगाने को बीडीए ने यहां तय की है जमीन
बरेली विकास प्राधिकरण ने झुमका चौराहे से मुरादाबाद मार्ग पर 63.32 हेक्टेयर, बिलासपुर को जाने वाले मार्ग के मध्य 170.80 हेक्टेयर, झुमका चौराहे से किला की ओर आने वाले मार्ग के बायीं ओर 533.62 हेक्टेयर और 114.04 हेक्टेयर, नैनीताल मार्ग पर एसआरएमएस अस्पताल के आगे बायीं ओर 12.40 हेक्टेयर, बड़े उद्योग के लिए 92.48 हेक्टेयर, चौपुला चौराहे से बदायूं को जाने वाले मार्ग पर 13.31 हेक्टेयर, बड़े उद्योग के लिए 49.36 हेक्टेयर और ईंट पजाया चौराहे से थाना बारादरी के दायीं ओर हल्के लघु उद्योग के लिए 13.31 हेक्टेयर भूमि खाली पड़ी है।

“सौ दिन सौ उद्योग अभियान गति पकड़ रहा है। 86 नई इकाइयां पाइपलाइन में चल रही हैं। जिस तेजी से युवा उद्यम लगाने के लिए आगे आ रहे हैं उससे लग रहा है कि अभियान लक्ष्य से पार जाएगा। फरवरी और मार्च माह शेष हैं।” -ऋषि रंजन गोयल, संयुक्त आयुक्त उद्योग

संबंधित समाचार