बाराबंकी: विज्ञान प्रदर्शनी में सीडीओ ने पुरस्कार वितरित कर विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला
बाराबंकी। विज्ञान ने आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को सुगम बनाने की ओर राह दिखाई है। यह बात विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा प्रस्तुत माडलों से स्पष्ट परिलक्षित होती है। यह विचार मेधा रूपम मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज ऑडिटोरियम समग्र शिक्षा के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी.के पुरस्कार …
बाराबंकी। विज्ञान ने आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को सुगम बनाने की ओर राह दिखाई है। यह बात विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा प्रस्तुत माडलों से स्पष्ट परिलक्षित होती है। यह विचार मेधा रूपम मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज ऑडिटोरियम समग्र शिक्षा के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी.के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कही। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।
मुख्य अतिथि मेघा रूपम ने समग्र शिक्षा के अन्तर्गत आयोजित जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी के समापन समारोह में छात्रों द्वारा प्रदर्शित माडलों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा ने अंगवस्त्र भेट किया।
राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बृजभूषण मौर्य ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एक ऐसा मंच है जो छात्रों के वैज्ञानिक अभिरूचि को विकसित करने के लिए अवसर प्रदान करता है। निर्णायक मंडल के सदस्यों डा. प्रतिमा श्रीवास्तव, डा. विनीत गुप्ता, उत्पल पाण्डेय और रेणुका चौधरी द्वारा मूल्यांकन के उपरान्त सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कालेज बाराबंकी के छात्र राजा और अनुज को प्रथम, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कालेज के छात्र आकाश एवं समर आलम को द्वितीय और श्री पी डी जैन इंटर कालेज के स्वपिनल जोशी और वेकटेश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार जूनियर वर्ग में सत्यनाम विद्यापीठ उमा विद्यालय के सुधीर, लालदीप को प्रथम, पायनियर मान्टेसरी हाई स्कूल कीअनुभवी व समा परवीन को द्वितीय और राजकीय बालिका इंटर कालेज की मैसर जहां को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त छात्र मो. फैजान, अमर सिंह, अविचल, रोहित, शुभम कुमार, आशीष, आकाश, अनुभा सोनी, ज्योति, रवि, शिवाकांत, रजनीश, लक्ष्मी, विनोद को सात्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त माडलों को कमश: 5000 रूपए, 3000 रुपए, 2000 रुपए की चेक प्रदान की गयी। जबकि सांत्वना प्रमाण के रूप में 10 मॉडलों को 1000-1000 हजार रुपए की चेक प्रदान की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती मेघा रूपम द्वारा निर्णायक मण्डल के सदस्यों जनपदीय अनुवीक्षण समिति के सदस्यों और सहयोगी आयोजन समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य बच्चों के प्रति राधेश्याम प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल रामपुर जहागीराबाद ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष पाठक प्रवक्ता नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बी पी सिंह, डा सुविद्या वत्स, डा इसरार अहमद ,आशा चौधरी, गुरूदयाल,अनीस कुमार, ताजुद्दीन खॉ, अरबिन्द त्रिपाठी, भारत लाल विश्वकर्मा, उदयवीर सिह त्रिलोकीनाथ, संदीप कुमार, मनोरमा चौरसिया, अर्चना सिंह राजलक्ष्मी सिंह डा नवीन पाण्डेय, डा दिव्या गुप्ता, डा आरती श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहें।
विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में सत्यनाम विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मिला प्रथम पुरस्कार
विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में सत्यनाम विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रथम पुरस्कार मिला। पुरस्कार को घोषणा होते ही छात्र छात्रा खुशी से उछल पड़े। विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक नाथ श्रीवास्तव ने बच्चों की बधाई देते हुए कहा कि सीमित साधन में हमारे स्कूल के बच्चो ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया जो विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। वहीं प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्र सुधीर, लालदीप ने बताया कि इसका सारा श्रेय मेरे गुरुजनों को जाता है।
जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी में स्वप्निल जोशी तृतीय
जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी दो दिवसीय का आयोजन जनपद बाराबंकी के अडोटोरियम मे किया गया था। जिसमे पूरे जिले से सभी इंटर कालेज के विज्ञान विधार्थियो ने प्रतिभाग किया था तो वहीं टिकैत नगर के पी. डी. जैन इंटर कालेज से पंडित विष्णु जोशी के दोनों पुत्र स्वप्निल जोशी और वेंकटेश बाला जी जोशी कक्षा 12 ने प्रतिभाग करके पुरे जिले में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज का गौरव बढ़ाया।
स्वप्निल जोशी को प्रशास्ति पत्र के साथ दो हजार रुपये का चेक प्रदान कर करतल ध्वनि और हर्ष के साथ सम्मानित किया गया तो जी आई सी बाराबंकी के राजा और आयुश ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने मे सफल रहेl
