बरेली: पहली बार नए कैंपस में राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के जनवरी और जुलाई सत्र की परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण जनवरी सत्र की परीक्षाएं नहीं हो पाईं थी। पूर्व में बरेली और आस-पास के यूपीआरटीओयू केंद्रों की परीक्षाएं बरेली कॉलेज बरेली में होती थी लेकिन …

बरेली। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के जनवरी और जुलाई सत्र की परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण जनवरी सत्र की परीक्षाएं नहीं हो पाईं थी। पूर्व में बरेली और आस-पास के यूपीआरटीओयू केंद्रों की परीक्षाएं बरेली कॉलेज बरेली में होती थी लेकिन इस बार डोहरा रोड रमगंगा आवासीय योजना सेक्टर-3 स्थित क्षेत्रीय कैंपस कार्यालय पर हो रही हैं।

राजर्षि के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. आर.बी. सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब क्षेत्रीय कैंपस के नए भवन में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जुलाई सत्र में प्रवेश लेने वाले उन छात्रों की परीक्षाएं हो रही हैं जिनका पहला सेमेस्टर है। जबकि जनवरी सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों की परीक्षाएं कराई जा रही हैं।

संबंधित समाचार