बरेली: जिले में 76.36 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका
अमृत विचार, बरेली। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण कराया जा रहा है। गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 34 सत्रों में 3922 फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें 2995 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ही …
अमृत विचार, बरेली। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण कराया जा रहा है। गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 34 सत्रों में 3922 फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें 2995 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ही कोरोना का टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगले चरण में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने की आंशका जता रहे है।
13,546 फ्रंटलाइन वर्कर हो चुके चिह्नित
वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग में 13,546 फ्रंटलाइन वर्करों का चयन हो चुका है। इनमें 6,601 पुलिसकर्मी और पीएसी जवान, 2453 होमगार्ड, 1630 नगर निगम, 1094 राजस्व विभाग, 1178 आइटीबीपी जवान, 250 बंदी रक्षक आदि शामिल हैं।
आज 3252 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज
19 फरवरी को 3252 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि जिन्हें पहली डोज 22 जनवरी को लगाई गई थी, वह उसी स्थान पर जाकर दूसरी डोज लगवाएंगे। 22 फरवरी को छूटे फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी।
